लोकसभा चुनाव में 1 जून को होने वाले मतदान में सत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ की जिला इकाई अपराध निरोधक कमेटी चंदौली द्वारा एक मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया पदयात्रा नगर पालिका इंटर कॉलेज से निकल गई जो जीटी रोड कली मंदिर परमार कटरा सब्जी मंडी होते हुए गुरुद्वारा पर जाकर समाप्त हुआ इस मौके पर जोनल सचिन संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान से ही राष्ट्र की उन्नति का रास्ता खुलता है अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छा सरकार भी बनती है जो विकास में सहायक होती है जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र चौरसिया ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान 1 जून को है यह मौका 5 साल में एक बार मिलता है हमें निष्पक्ष भय मुक्त होकर बिना किसी लालच व बिना किसी दबाव में आए अपना नैतिक मतदान करना चाहिए एवं जिला सचिव श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के मत का समान महत्व है सह संगठन सचिव उमेश चौहान ने कहा कि देश की उन्नति और विकास के लिए एक मजबूत सरकार की गठन हेतु हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इस अवसर पर श्री अभिषेक नारायण जी जनार्दन विश्वकर्मा जी डॉक्टर सतपाल यादव जी श्रीमती रीना यादव जी रुपेश सिंह चौहान गिरीश सिंह श्री जितेंद्र सिंह संतोष पांडे जी प्रमोद अग्रहरी जी विजय गुप्ता जी व नगर के अनेक गढ़ मान्य लोग उपस्थित थे अंत में धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी धनंजय D K ने किया
आज दिनांक 16/5/2024 को उ0प्र0अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशानुसार वाराणसी जोन सचिव/पदेन पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में चन्दौली ईकाई द्वारा सेन्ट्रल जेल वाराणसी में बंदियों के लिए एक नि: शुल्क दंत कैम्प लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ए०डी०जे० वाराणसी श्री वी ०के०विश्वकर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री राधाकृष्णन जी,जेलर श्री सुबेदार यादव जी रहे,जोन सचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उ0प्र0अपराध निरोधक समिति लखनऊ जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है और जेल में बंद कैदियों के खान पान, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार के लिए, शासन और जेल प्रशासन का सहयोग करती है।औरचन्दौली से चलकर आये वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा०आंनद श्रीवास्तव जी द्वारा बंदियों को फ्री ब्रश,पेस्ट वितरण कर मुंह और दांत से जुड़े सभी प्रकार रोग लगने से पूर्व देखभाल के लिए बताया साथ ही बहुत से रोगियों के इलाज और उनका चेक अप कर सुझाव दिया ,
डिप्टी जेलर श्री अमित कुमार वर्मा जी द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 पर प्रकाश डाला जो 1 जुलाई से प्रभावी हो जायेगा।
इस अवसर पर चन्दौली ईकाई के सचिव श्री दिनेश कुमार शर्मा, फर्मासिस्ट श्री संदीप खरे, डिप्टी जेलर श्रीकमलेश मिश्रा,श्री प्रकाश चौरसिया आदि, लोग उपस्थित थे।