
यशस्वी चेयरमैन माननीय श्री कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशानुसार, जिला अपराध निरोधक कमेटी आज़मगढ़ द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला कारागार में एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जेल में बंद बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों एवं उनके परिजनों के लिए जलपान (शीतल जल, चाय, बिस्कुट) की व्यवस्था की गई, साथ ही उनके लिए आरामदायक बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
कमेटी के इस मानवीय प्रयास की सभी उपस्थित अधिकारियों एवं आगंतुकों ने सराहना की। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर इस प्रकार की सेवा गतिविधियां, समाज में भाईचारे और मानवीय संवेदनाओं को सुदृढ़ करती हैं।
