Blog
फतेहपुर । होली पर्व पर उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के माननीय चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशानुसार आज जिला अपराध निरोधक समिति फतेहपुर के सचिव श्री विपिन बिहारी शरन जी के द्वारा पदाधिकारियों ने कारागार पहुंच कर जेल में निरुद्ध बंदियों के साथ होली पर्व की खुशियाँ साझा कीं। इस दौरान कारागार के जेलर श्री अनिल कुमार जी को समिति के सह सचिव शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने निरुद्ध बंदियों के साथ महिला बंदियों के बच्चों के लिए रंग- अबीर गुलाल , पिचकारी, खिलौने एवं मिठाई प्रेमपूर्वक भेंट किए । जिससे बंदियों के मन में सामाजिक सद्भाव और सकारात्मकता का भाव जागृत हो। जेलर श्री अनिल कुमार जी ने कहा कि समिति का यह प्रयास संवेदनशीलता एवं पुनर्वास की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान कारागार के जेलर श्री अनिल कुमार जी समिति के सह सचिव शैलेंद्र शरण सिंपल, श्री विनोद कुमार गुप्ता जी ,व्यापार मंडल के जिला प्रभारी श्री संजय गुप्ता जी, श्री मनोज सोनी जी , श्री सुशील कुमार फौजी जी, आदि मौजूद रहे ।
दिंनाक 07 / 01 / 2024 को जिला अपराध निरोधक समिति, फतेहपुर ने वार्षिक सेमिनार एवं कर्मपथ पत्रिका का विमोचन माननीय श्री कमलेश श्रीवास्तव चेयरमैन साहब के द्वारा संम्पन किया गया
