Blog
माननीय यशस्वी चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशन में जिला अपराध निरोधक कमेटी, कानपुर नगर द्वारा आज जिला कारागार में दंत चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कारागार में बंद कैदियों की दंत समस्याओं का समाधान करना एवं उन्हें उचित परामर्श प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ दंत चिकित्सकों की टीम ने कैदियों की विभिन्न दंत समस्याओं की जांच की और उन्हें उचित उपचार प्रदान किया। दंत चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से दांतों की सफाई, सड़न, मसूड़ों की बीमारी, दंत क्षय एवं अन्य जटिलताओं की पहचान कर आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही, कैदियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता और दंत चिकित्सा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर के सफल आयोजन के उपरांत, कारागार अधीक्षक श्री बी.डी. पाण्डेय जी एवं जेलर श्री अनिल पाण्डेय जी को ट्रॉफी एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक महोदय एवं जेलर महोदय ने चिकित्सकों की टीम के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विशेष रूप से, माननीय चेयरमैन साहब के निजी सचिव श्री सौरभ साहू को ट्रॉफी देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अपराध निरोधक कमेटी के सचिव श्री विजय वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी, सह-संगठन सचिव श्री विश्वनाथ गुप्ता, विधि सलाहकार सुश्री सरिता गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने इस नेक कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। यह शिविर सिर्फ एक चिकित्सा पहल ही नहीं, बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गों की देखभाल और उनकी भलाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था। कारागार में बंद कैदी समाज के अभिन्न अंग हैं, और उन्हें उचित स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। इस पहल से कैदियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने दंत स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे। जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस तरह के चिकित्सा शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे कारागार में बंद कैदियों को समय-समय पर चिकित्सकीय सुविधाएँ एवं परामर्श प्राप्त होता रहेगा।
यशस्वी चेयरमैन, माननीय श्री कमलेश श्रीवास्तव जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में, आज दिनांक 26 जनवरी 2025 के पावन अवसर पर जिला कारागार, कानपुर में फल, कंबल एवं मिष्ठान वितरण का पुनीत कार्य संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने वालों में श्री विजय कुमार वर्मा (सचिव), श्री राकेश द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), डॉ. जे.के. शुक्ला, श्री विश्वनाथ गुप्ता, छोटे तिवारी, तथा माननीय चेयरमैन साहब के निजी सचिव श्री सौरभ साहू सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी गण शामिल रहे।
